Gravton electric Scooter

भारत इनोवेशन(Innovation) के क्षेत्र में लगातार प्रदर्शन करता जा रहा है खासकर इलेक्ट्रिक वाहन(Electric Vehicle) निर्माण में तो रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहा है।भारत के प्रसिद्ध वाहन कंपनी टाटा(Tata) ने इलेक्ट्रिक कार के सेफ्टी क्षेत्र में Record बनाए और अब भारत की स्वदेशी, हैदराबाद की स्टार्टअप वाहन कंपनी (Startup Vehicle Company) “Gravton” अपनी इलेक्ट्रिक बाइक “Quanta” के बेहतरीन प्रदर्शन कर एशिया के बुक ऑफ रिकॉर्ड (Asia Book of Record) में अपना नाम दर्ज करवाया है।दरअसल कंपनी के एक ऐसी बेहतरीन क्वांटा नामक “रफ ऐंड टफ” बाइक बनाई है जो किसी भी मौसम में सामान्य सड़क पर शानदार प्रदर्शन करती है।कंपनी के अनुसार, क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक को 13 सितंबर 2021 को कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जो बिना रुके खारदुंग ला(लद्दाख) तक मतलब 4011 Km की दूरी 30 सितंबर 2021 को तय की।इस दूरी को तय करने में 12 राज्यो को क्रॉस करते हुए 0 से 18000 फीट की ऊंचाई भी तय की जिसमे फ्यूल खर्च मात्र 400/ आया। यह एक बेहतरीन कामयाबी थी जिसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।कन्याकुमारी की गर्म और लद्दाख की ठंडी मौसम, इलेक्ट्रिक बाइक क्वांटा पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकी।इसके कामयाबियों से प्रभावित होकर कंपनी (Company) ने इसका उत्पादन बढ़ा दिया है जो 2022 के अंत तक भारत को अपनी सेवा दे पाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारियां:

कंपनी नाम (Company) Gravton (Indian)
बाइक नाम (Bike) Quanta
कीमत (price) 99,000/ (Ex- Showroom)
बैटरी पावर 3 kWh
पावर जेनरेट 180Nm टॉर्क
रेंज 150 Km
अधिकतम स्पीड 70 Kmph
बैटरी टाइप Li – Ion

इस स्वदेशी इलेक्ट्रिक बाइक को हैदराबाद के चेरलापल्ली में स्टार्टअप कंपनी Gravton द्वारा निर्माण किया जाता है जिसकी कई शानदार खुबिया है।इसमें 3 kWh क्षमता वाली स्वैपेबल बैटरी का प्रयोग किया गया है जो 4 KW का Power के साथ 180Nm का टॉर्क जेनरेट करती है।सामान्य रूप से इसके बैटरी को फूल चार्ज होने 03 घंटा लग जाता है। (Gravton Quanta electric bike) क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम स्पीड 70Kmph है। हालांकि इसकी अधिकतम रेंज 150 Km ही है लेकिन स्वैपेबल बैटरी और चार्जिंग स्टेशन की मदद से (K to K) कन्याकुमारी से खारदुंग ला(लद्दाख) तक 4011 Km की दूरी लगभग 07 दिन में तय कर ली।यह एक बड़ी बात है।

ग्रेवटन इलेक्ट्रिक स्कूटर

(Quanta electric bike) इलेक्ट्रिक बाइक का ex – Showroom कीमत 99000/ है लेकिन RTO 8,000/ और Insurance 3000/ लगाकर 1,10,000/ के आसपास खर्चा आ जायेगा। इसके आगे वाले व्हील में डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है जबकि पीछे वाले में ड्रम ब्रेक पर प्रयोग किया गया है।यह Self system से लैस है जो जनरली सभी बाइक में स्टार्टिंग स्विच के रूप में प्रयोग किया जाता है।इस बाइक में ट्यूबलेस टायर का भी प्रयोग किया गया है।

स्वदेशी ग्रेवटन इलेक्ट्रिक स्कूटर

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में क्वांटा(Quanta) इलेक्ट्रिक बाइक का नाम दर्ज होने से “ग्रेवटन मोटर्स” के संस्थापक और सीईओ परशुराम पाका काफी खुश है।उन्होंने इसके लिए “एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टीम”को धन्यवाद दिया है।उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि हम और भी आधुनिक सुविधाओं से लैस विभिन्न प्रकार के डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करेंगे जो लोगो को बेहतर सुविधाएं दे सके।।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *