(The Norwegian 8-seater luxurious electric car Fresco XL, which offers the world’s highest range (1000 km), has been launched.)

Fresco XL electric car

विश्व में इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) के प्रति लोगो और कंपनियां का करेज लगातार बढ़ती जा रही है।इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में हरेक दिन कुछ न कुछ नया रोज दिन सुनने को मिलता है।इसी सिलसिला में नार्वे की एक स्टार्टअप कंपनी “Fresco” का भी नाम शामिल हो चुका है। कंपनी बहुत ही शानदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कार लेकर दुनिया के सामने आई है।इस कार का कॉन्सेप्ट कंपनी 2021 में ही “रेवेरी(Reverie)” नाम से एक इलेक्ट्रिक कार का इमेज (Image)शेयर की थी अब जाकर कार भी बना दी है और इस कार की कीमत रखी है 1,00,000 यूरो मतलब लगभग 86 लाख रुपए।।आप कह सकते है कि यह बहुत ही कीमती गाड़ी है जिसे खरीदना अच्छे अच्छों की बस में नहीं।आइए जानते है इसकी विशेषता को.

देखे Video और समझे Fresco XL electric car को

इलेक्ट्रिक कार “Fresco XL” को विशेषता:

वैसे तो कंपनी अभी तक कार से संबंधित ज्यादा जानकारियां Share नही की है लेकिन मुख्य चीजों को बता दिया गया है जिसमे कार की मजबूती, रेंज, स्पेस और स्टाइल आदि शामिल है।यह कार सेदाउन्न से बहुत ज्यादा मिलती जुलती है। इसकी रेंज अभी तक का सबसे अधिक 1000 Km है मतलब एक सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 1000 Km तक जा सकती है वो भी अधिकतम स्पीड में।इसकी अधिकतम स्पीड 300 KMPH है।इसके अंदर यात्रियों को बैठने की बहुत जगह है मतलब कुल 8 लोग बिलकुल आराम से कार के अंदर में बैठ सकेंगे इसलिए इसे XL नाम दिया गया है।मतलब very large.

फ्रैस्को एक्स एल इलेक्ट्रिक कार

फ्रेस्को मोटर्स की यह कार दिखने में एक स्लीक सिडैन है, जिसमें एक मिनीवैन या MPV की जैसी कई खूबिया मौजूद हैं।Fresco Motors का कहना है कि केबिन में काफी जगह है जिसमे 08 लोग आराम से आ सकेंगे। इस कार में फोल्डिंग सीट का प्रयोग किया गया है ताकि समय पर इसे बेड भी बनाया जा सके जो यात्रियों के लिए बहुत ही आरामदायक सिद्ध हो सकेगी। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में 4 इलेक्ट्रिक मोटर, 2-वे चार्जिंग पॉइंट और एक शक्तिशाली बैटरी पैक दिया गया है जो कार के रेंज 1000 Km पहुंचाने में 100% सहायक साबित होगा।

Fresco XL इलेक्ट्रिक कार

अभी फ्रेस्को मोटर्स (Fresco Motors) ने ज्यादा जानकारियां शेयर नही की है।जानकारी मिलने Fresco XL इलेक्ट्रिक कार से संबंधित न्यूज Up to date कर दिया जायेगा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *