भारत के दो दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी (Company) ” हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा (Hero electric and Mahendra)” ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) निर्माण करने के लिए 05 सालो का करार किया और एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) भी लॉन्च किया है जिसका नाम है : ऑप्टिमा (Optima)
भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का करेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है।इस करेज को गति देने के लिए भारत के प्रसिद्ध (Famous) वाहन मेकर कंपनी “हीरो मोटर्स(Hero Motors)” ने “हीरो इलेक्ट्रिक(Hero Electric) बोलकर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के लिए बिल्कुल एक अलग इकाई ही बना दी है।इस इकाई का मुख्य काम इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) का निर्माण करना है। हीरो इलेक्ट्रिक, शुरुआत के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के झमेले को कम करने और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए भारत के वाहन निर्माण करने वाली दूसरी अन्य प्रसिद्ध कंपनी (Famous Company) “महेंद्रा (Mahendra)” से हाथ मिला लिया।दोनो दिग्गज कंपनियों के साथ साझा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने के लिए 05 सालो का स्ट्रैटेजिक समझौता हुआ।इसके तहत 150 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण मध्यप्रदेश के पीथमपुर में शुरू हुआ और एक बहुत ही बेहतरीन सस्ता – सुविधा और सामान्य लोगो को पसंद आने लायक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर( electric scooter) लॉन्च किया जिसका नाम रखा : Optima (ऑप्टिमा)।आइए जानते है विस्तार से ऑप्टिम इलेक्ट्रिक स्कूटर (Optima electric scooter) के बारे में:-
Table of Contents
बैटरी, रेंज और फीचर्स (Battery, Range and Features)
“हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा (Hero electric and Mahindra) वाहन निर्माता कंपनियों” का संयुक्त प्रोडक्ट ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Optima Electric Scooter) में 51.2V/30Ah की क्षमता वाली बैटरी(Battery) का प्रयोग किया गया है।जो एकबार फुल चार्ज होने में 04- 05 घंटा लेता है और एक सिंगल चार्ज में 82 Km का Range प्रदान करता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC नामक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जो 500W का पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।
जहां तक गति का सवाल है तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की गति चालक द्वारा ही सेट किया जा सकेगा। इसके लिए इस स्कूटर में क्रूज कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जिसे एक्टिव करने के लिए क्रूज कंट्रोल बटन को प्रेस करना होता है।इसे दबाते ही स्पीडोमीटर में क्रूज का सिंबल आना शुरू हो जाता हैं फिर चालक अपनी इच्छा से गति सेट कर सकता है। इसे डिएक्टिवेट ब्रेकिंग या थ्रोटॉल के जरिया किया जा सकता है।
कीमत और रंग (Price and Color Option)
ग्राहकों को कलर के लिए निराश नहीं होना होगा क्योंकि कंपनी कई रंगों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाया है जिसमे 04 कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रे, रेड और व्हाइट शामिल है।जहां तक इसकी कीमत की बात है तो इसका एक्स शोरूम प्राइस 55,580/ है।
निर्माण इकाई (Manufacture)
कंपनियों ने तय किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण महिंद्रा के प्लांट पीथमपुर फैसिलिटी में ही किया जायेगा और हरेक साल 10,00,000 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) का भी निर्माण किया जायेगा ताकि ग्राहकों को कभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कमी महसूस ना हो।इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री के लिए भी “महिंद्रा और हीरो इलेक्ट्रिक” दोनों कंपनियां साथ मिलकर एक शानदार सप्लाई चैन का भी निर्माण करेंगे ताकि ग्राहकों तक आसानी से पहुंच बनाया जा सके।