laptop
TVS और SEMG कंपनी के CEO आदि।।

भारत हरेक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।TVS Motors का यूरोपीय देशों की कंपनी को खरीदना इसी बात का प्रतीक है।ऐसा लगता है भारत फिर से सोने की चिड़िया बनता जा रहा है।

दरअसल TVS Motors ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी SEMG का 75% हिस्सा को 490 करोड़ रुपया में अधिग्रहण कर लिया है और शेष 25% हिस्सा अपने वाहन निर्माण कार्य के दौरान एक साल के अंदर खरीद लेगी इस प्रकार यूरोप की इस बड़ी कंपनी को खरीदने में TVS Motors को टोटल $100 मिलियन खर्च करना पड़ेगा।

Eco Friendly साइकिल चलती नवयुवती।।

यूरोप की बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियों में एक है SEMG है जो “स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और जर्मनी” में साइकिल सहित इलेक्ट्रिक वाहनों को उपलब्ध कराता है।SEMG के पास अपना एक बहुत बड़ा बाजार है साथ ही साथ कंपनी के पास यूरोप में ग्राहको की एक बड़ी नेटवर्क भी है।SEMG का बाजार में 20% हिस्सेदारी है जिसकी पूंजी $100 मिलियन डॉलर है।

TVS Motors यूरोप में अपनी शाख को फैलाना चाहती है।इस कार्य में SEMG कंपनी, TVS के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकती है।TVS Motors के अध्यक्ष श्री वेणु श्रीनिवासन ने कहा है कि हमारी कंपनी पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ करने के लिए प्रतिबद्ध है।हम लोग 10 वर्षो से इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) निर्माण पर काम कर रहे है। वर्तमान समय के जरूरतों को देखते हुए, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में कंपनी आगे भी निवेश करती रहेगी।

एक इंटरव्यू में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motors Company) के मनोनीत चेयरमैन राल्फ स्पेथ ने कहा, “TVS Motors इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में सबसे आगे रहने का हर संभव प्रयास करेगा।पर्यावरण के प्रति अपनी प्राथमिकता पूरी करने के लिए कंपनी SEMG, नॉर्टन मोटरसाइकिल, और EGO मूवमेंट को अधिग्रहित कर चुकी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *