You are currently viewing स्वदेशी कंपनी ओला मोटर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में।

स्वदेशी कंपनी ओला मोटर्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में।

स्वदेशी वाहन निर्माण कंपनी ओला मोटर्स (Ola Motors) इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) “S1 और S Pro” के बाद Brand की इलेक्ट्रिक कार (electric car) को 2023 तक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं इसलिए इलेक्ट्रिक कार की एक कंसेचुअल इमेज, ओला के ओला के सह – संस्थापक “भवीश अग्रवाल” अपने ट्विटर हैंडल पर Share की है वैसे कंपनी पहले ही इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में भारी भरकम निवेश की बात कर चुकी है।

भाविश अग्रवाल द्वारा Share की गई Electric Car Image

भारत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए – नए स्टार्टअप इसमें भाग ले रहे है।इसी क्रम में ओला स्टार्टअप भी है जो अपनी प्रथम इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर “एस1 और एस प्रो(S1 and S pro) ” को लॉन्च कर चुकी है जिसको अक्टूबर 2022 से ग्राहकों को डिलीवर किया जायेगा।अब ओला इलेक्ट्रिक कार निर्माण के क्षेत्र में भाग्य आजमाने के लिए अपने आप को तैयार कर रही है।जिसका संकेत कंपनी पहले भी दे चुकी है लेकिन कब तक लॉन्च करेगी या इसकी क्या योजना है इसपर कंपनी ने अभीतक कुछ बताया नही है।

वैसे कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर “एस1 और एसप्रो स्कूटर” लॉन्च करते समय ही वादा की थी कि ओला दुनिया की सबसे बड़ी चार्जिंग स्टेशन बनाएगा।वो भारत के 400 शहरों में 1,00,000 लाख अधिक चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे।इसके तहत कंपनी आने वाले दिनों में 2400 करोड़ रुपया का भी निवेश करेंगे।ओला के सह – संस्थापक भाविश अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि वे तमिलनाडु में कृष्णागिरी प्लांट विकसित करने और भविष्य में इसे इलेक्ट्रिक वाहनों का केंद्र बनाने की योजना बना रहे हैं. ओला एक सहायक या सप्लायर पार्क भी बनाएगी, जो क्षेत्र में दुकान स्थापित करने में सक्षम होगा ताकि अन्य खरीदार भी सीधे खरीद सकें। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी प्लांट के 500 एकड़ जगह पर बनाया गया इलेक्ट्रिक वाहन पार्क सालाना 10 मिलियन वाहन बनाने में सक्षम हो सकेगा।बनाया गया नया कारखाना दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया कारखाना होगा, जो दुनिया में कुल उत्पादन का 15% संभालने की क्षमता रखता है।

ओला की Modern Electric car(Imaginary)

यदि ओला अपने ब्रांड की इलेक्ट्रिक कार बनाती है तो उसे सबसे बड़ी चुनौती टाटा मोटर्स (Tata Motors) से मिलने वाली है क्योंकि Tata अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV और Nexon EV की लॉन्च कर चुकी है जो काफी शानदार इलेक्ट्रिक कार है।ये इलेक्ट्रिक कार “सेफ्टी और गति” के मामला में बहुत बेहतर है।अब देखना यह है कि ग्राहकों को क्या पसंद आती है।

धन्यवाद।।

Leave a Reply