दुनिया के साथ – साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की काफी धूम मची है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में नए – नए आइडिया के साथ नए – नए स्टार्टअप भाग ले रहे है।इसी सिलसिला में भारत की स्वदेशी स्टार्टअप कंपनी “कोरिट इलेक्ट्रिक (Corrit Electric)” का नाम जुट गया है जो “होवर (Hover)” नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric Scooter) लॉन्च करने वाली है जिसे मिनियम डिजाइन के साथ बनाया गया है यूं कहे तो एक साइकिल को थोड़ा सा मोडिफाई करके स्कूटर का रूप दे दिया है मतलब सिर्फ यह स्कूटर सिर्फ फ्रेम पर खड़ा है।इसके सीट काफी चौड़े, टायर मोटा और स्पीड काफी कम 25 kmph रखा गया है ताकि बच्चो को इसे चलाने में काफी सुविधा हो क्योंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) का डिजाइन 12 से 18 साल के बच्चो को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Hover electric scooter

Table of Contents

संक्षिप्त जानकारी:–

E-Scooter का नामहोवर (Hover)
कंपनी (Company)Corrit Electric
देश (Country)भारत
स्पेशली लॉन्च12 से 18 साल के बच्चो के लिए
प्राइस(Price)85,000/ लगभग। प्री बुकिंग: 15000/
लाइसेंस (Licence)जरूरत नही।
माइलेज (Mileage)110 km
(गति) Speed25 kmph
(बैटरी) Battery25Ah की लिथियम आयन बैटरी
डिलीवरी (Delivery)मार्च 2022
होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की संक्षिप्त जानकारी

होवर(Hover) इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं:

वाहन निर्माता स्टार्टअप कंपनी Corrit electric का कहना है कि उन्होंने इसे खासकर 12 से 18 साल के बच्चो को ध्यान में रखकर बनाया है।इसलिए इसके टायर बहुत चौड़ा ( व्हील बेस 1300mm जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm) दिया गया है ताकि स्थिरता (Stability) ज्यादा हो सके।इसकी स्पीड ही काफी कम 25kmph रखा गया है जो सुरक्षा के हिसाब से सही है।गति कम रहने के कारण लाइसेंस की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V की 25Ah की लिथियम आयन की पोर्टेबल बैटरी का प्रयोग किया गया है।जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिकतम110 km का रेंज प्रदान कर सकेगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी मजबूत बनाया गया है इसपर 250 किलो वजन का कोई सामान भी आसानी से लाया जा सकता है।इस पर दो लोग आराम से बैठ सकते है।कंपनी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए 06 कलर ऑप्शन ” रेड, येलो, पिंक, पर्पल, ब्लू और ब्लैक” में लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फाइनेंस सुविधा के साथ-साथ लीज ऑप्शन भी मिलेगा।

होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर

आधुनिक फीचर्स

सभी दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह इसमें भी कुछ कुछ आधुनिक फीचर्स का प्रयोग किया गया है। Hover इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। यूजर्स के आरामदायक राइड के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है और ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए सामने 200 मिमी और पीछे 180 मिमी का डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जो राइडर को एक बेहतर और सुरक्षित राइड अनुभव देगा।

होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर

होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Price)

Company “Corrit electric” के अनुसार, होवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 84000/ रखा गया है लेकिन 15000/ की टोकन मनी पर इसे खरीदा जा सकता है लेकिन इसकी डिलीवरी मार्च 2022 से शुरू होगी।कंपनी इस स्कूटर पर एक साल वारंटी भी दे रही है।

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *