“Atumobile Private Limited” भारत की एक स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी है।यह कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करती है।कंपनी अब तक कई इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और थ्री व्हीलर (सवारी और माल ढोने वाली दोनो प्रकार) बाजार में पेश कर चुकी है।इस कंपनी की गाड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हर एक इलेक्ट्रिक वाहन का रेंज 120 किलोमीटर से कम नहीं होता है।
इसे भी देखे:
01. ATUM 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक : कीमत, रेंज, स्पीड, फीचर्स, रिव्यू
02. 120Km रेंज की शानदार ADMS इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
कंपनी डेली यूज़ को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण करती है। कंपनी ऐसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है जिसे लंबे समय तक यूज़ किया जा सके। इसी को देखते हुए उन्होंने स्पीड को पर ज्यादा फोकस नहीं किया लेकिन उन्होंने रेंज पर फोकस किया और ज्यादा रेंज वाली गाड़ियां निकालना शुरू किया।इस कंपनी का एक और खासियत है इनके सारे वाहन ICAT/ARAI सर्टिफाइड होते हैं और दूसरी बात सभी वाहन में बैटरी का एक ऑप्शन रखा जाता है।कस्टमर उसे अपने हिसाब खरीद लेता है।आइए डालते है कंपनी पर एक नजर —
[WPSM_AC id=5375]
Atumobile एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है।इसकी स्थापना 27 दिसंबर 2019 को श्री वामसी गड्डम (Vamsi Gaddam) द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) में किया गया था उस समय कंपनी की पूंजी 4.50 करोड़ रुपया थी।इस समय कंपनी सक्रिय है और लाभ की स्तिथि में है, लगातार प्रगति कर रही है।
Atumobile Private Limited का Corporate Identification Number (CIN) U34300TG2019PTC137994 है और कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस 3-9-223/B Anand Bhavan West Marredpally, Secunderabad, Hyderabad, Telangana में स्थित है।
वर्तमान समय में कंपनी के दो डायरेक्टर( Director) हैं जिनका नाम “श्री गद्दम कृष्णा वामसी और श्री राहुल हरिदास” है।
Address and Contact Details (पता)
Address : 3-9-223/B Anand Bhavan West Marredpally, Secunderabad, Hyderabad, Telangana. Pincode — 500026.
Email address : ask@atumobile.co
Mobile No: +91 91212 44287
यदि आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे Comment करे।
धन्यवाद।।