इलेक्ट्रिक वाहन पर सरकार मेहरबान, आम लोग भी खरीद सकेंगे EVs

भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को तेजी से बढ़ाना चाहती हैं।इसके लिए सरकार कंपनी और आम लोगो को हर संभव मदद कर रही हैं।सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर 20,000/ की छूट दी है। इसके साथ सस्ते बैंक लोन की भी व्यवस्था की है।

Continue Readingइलेक्ट्रिक वाहन पर सरकार मेहरबान, आम लोग भी खरीद सकेंगे EVs

Hero Electric, BOLT के साथ मिलकर एक मिलियन चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी

Hero electric पूरा भारत में अपना चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करेगी।इसके लिए Hero,  BOLT नामक चार्जिंग कंपनी के साथ समझौता की है।हीरो इलेक्ट्रिक अगले दो वर्षो में एक मिलियन से अधिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करना चाहती है और ग्राहक को रेंज जैसे शब्दों से परमानेंट छुट्टी दिलाना चाहती है क्योंकि ग्राहकों को हरेक शहर, गली - मुहल्ले में हीरो का चार्जिंग प्वाइंट मिल जायेगा, जहां वे आसानी से वाहन चार्ज करा सकेंगे।

Continue ReadingHero Electric, BOLT के साथ मिलकर एक मिलियन चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी

अब नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए भी ईंधन उपलब्ध

इलेक्ट्रिक वाहन के तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय ऑयल कंपनी BPCL 100 सबसे व्यस्त नेशनल हाईवे पर 2000 चार्जिंग कॉरिडोर लगाने की घोषणा की है।उस कॉरिडोर में रहने, आराम करने, खाना खाने सहित अन्य सुविधा भी रहेगी।।

Continue Readingअब नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहन के लिए भी ईंधन उपलब्ध

भारत में,इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में भारी वृद्धि।

भारत इलेक्ट्रिक वाहन की भारी मांग बढ़ चुकी है।लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन की वृद्धि 03 गुना बढ़ चुकी है।

Continue Readingभारत में,इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में भारी वृद्धि।

भारत के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी SEMG को खरीदा

TVS और SEMG कंपनी के CEO आदि।। भारत हरेक क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।TVS Motors का यूरोपीय देशों की कंपनी को खरीदना इसी बात का प्रतीक है।ऐसा…

Continue Readingभारत के दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी साइकिल कंपनी SEMG को खरीदा

स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Plus अपने शानदार आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च

भारत के स्वदेशी स्टार्टअप वाहन निर्माण कंपनी AMO Mobility ने Jaunty Plus नामक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 07 फरवरी को लांच की है जो अपने आधुनिक फीचर्स के लिए प्रसिद्ध है।…

Continue Readingस्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO Jaunty Plus अपने शानदार आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च