You are currently viewing Hero Electric, BOLT के साथ मिलकर एक मिलियन चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी

Hero Electric, BOLT के साथ मिलकर एक मिलियन चार्जिंग पॉइंट स्थापित करेगी

Hero electric पूरा भारत में अपना चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करेगी।इसके लिए Hero, BOLT नामक चार्जिंग कंपनी के साथ समझौता की है।हीरो इलेक्ट्रिक अगले दो वर्षो में एक मिलियन से अधिक चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करना चाहती है और ग्राहक को रेंज जैसे शब्दों से परमानेंट छुट्टी दिलाना चाहती है क्योंकि ग्राहकों को हरेक शहर, गली – मुहल्ले में हीरो का चार्जिंग प्वाइंट मिल जायेगा, जहां वे आसानी से वाहन चार्ज करा सकेंगे।

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट

फिलहाल हीरो इलेक्ट्रिक समझौते के अनुसार, बोल्ट के साथ मिलकर अगले साल 50,000 से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करेगी।जिसमे से 750 से अधिक हीरो चार्जिंग प्वाइंट पर बोल्ट (BOLT) चार्जर लगाए जायेंगे।इसके साथ, हीरो अपने 2000 से अधिक ग्राहकों को उनके घरों में BOLT चार्जर फ्री में स्थापित करने की छूट देगी।

हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंद्र गिल के अनुसार, कंपनी एक मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सिस्टम डेवलप करके ग्राहकों को एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन राइडिंग अनुभव देना चाहती है।इस दिशा में हमलोग आगे बढ़ रहे हैं।इसे बेहतर करने करने लिए और भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

EV Charging Point

BOLT के सह – संस्थापक ज्योतिरंजन हरिचंदन के अनुसार, कि चार्जिंग सिस्टम डेवलप करने से लाखो ग्राहकों को लाभ मिल सकेगा।वे आसानी से अपने वाहन चार्ज करा सकेंगे साथ ही हीरो इलेक्ट्रिक एप और वेबसाइट के द्वारा ग्राहक हीरो इलेक्ट्रिक वाहन, उसके चार्जिग प्वाइंट और अन्य सुविधाओं को भी आसानी से हासिल कर सकेंगे।

Hero electric NYX electric scooter

जब ग्राहक को ऑन डिमांड चार्जिंग और अन्य सुविधा मिल सकेगी तो रेंज या माइलेज जैसे बाते इतिहास बन जायेगी क्योंकि लोगो को इसकी आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply