You are currently viewing हाइड्रोजन बाइक, कार और ट्रक भारतीय सड़कों पर : एक झलक

हाइड्रोजन बाइक, कार और ट्रक भारतीय सड़कों पर : एक झलक

यदि भारत की सड़को पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ – साथ हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां भी नजर आने वाली है।यह भारत के लिए बहुत खुशी की बात होगी कि हम इतने तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।वास्तव में भारत सरकार पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पॉल्यूशन फ्री उपकरणों को बहुत बढ़ावा दे रही है।ये भारत सरकार का प्रयास और प्रोत्साहन का ही नतीजा है कि आने वाले कुछ ही महीनों में भारतीय सड़कों पर पेट्रोल, डीजल के साथ – साथ हाइड्रोजन वाहन भी दौड़ेंगे।

हाइड्रोजन वाहनों को भारत में एक अमेरिकी बेस्ड कंपनी लॉन्च करने वाली है।इस कंपनी का नाम है Triton जिसका फाउंडर और सीईओ है श्री हिमांशु पटेल।Triton अमेरिका की एक बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है जो दुनिया भर में famous वाहन निर्माता कंपनी Tesla को जबरदस्त टक्कर दे रही है।कंपनी अपना नया ठिकाना भारत को इसलिए चुना ताकि टेस्ला को टक्कर दिया जा सके।कंपनी भारत में अब तक अरबों रुपए निवेश कर चुकी है।

Triton ceo Shri Himanshu Patel (Right)

वाहन निर्माता Triton के सीईओ श्री हिमांशु पटेल जी ने घोषणा की है कि हमारी कंपनी आने वाले दिनों में भारत में हाइड्रोजन वाहन का निर्माण करेगी जिसमे दो पहिए, तीन पहिए और ट्रक आदि गाड़ियां शामिल है।कंपनी इसके लिए गुजरात के भुज में करोड़ों रुपया का निवेश किया है।600 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कंपनी अपना प्लांट स्थापित किया।अभी हाइड्रोजन वाहन का विकास अहमदाबाद के आनंद में कंपनी के अनुसंधान एवम विकास केंद्र में किया जा रहा है।कंपनी यहां पर वैश्विक लेवल की हाइड्रोजन वाहनों का निर्माण करेगी और दुनिया में सेल करेगी।इस प्लांट को स्थापित करने से कंपनी की उत्पादन क्षमता दुगुनी हो जायेगी।


इन्हे भी देखे:

01. Hop Leo electric scooter: खर्च मात्र 20 पैसे /Km,रेंज 120Km
02. APTERA सोलर इलेक्ट्रिक कार : फीचर्स/रेंज और स्पेसिफिकेशंस।


Company Triton के founder और ceo श्री हिमांशु पटेल जी ने कहा है कि पर्यावरण को शुद्ध रखने की भागीदारी हम सबकी है।हरेक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार पर्यावरण को शुद्ध करने अपना योगदान देना चाहिए।इसी सिलसिला में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण दुनिया में बहुत तेजी से हो रही है।मैं इस गतिशीलता को और तेज करने का प्रयास कर रहा हूं और इस कड़ी में हाइड्रोजन वाहन को भी जोड़ रहा हूं।भारत की सड़को पर बहुत जल्द हाइड्रोजन वाहन दौड़ेंगे।कंपनी हाइड्रोजन वाहन के उत्पादन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं।बहुत जल्द आप लोगो को इससे संबंधित खुशखबरी मिलने वाली है।

Triton group member

अमेरिकी बेस्ड कंपनी Triton, गुजरात के भुज से पहले हैदराबाद, तेलंगाना में करोड़ों रुपया का निवेश कर चुकी है।उन्होंने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Triton model H के नाम से पेश किया है जो वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला की एसयूवी Tesla Model 3 को कड़ी टक्कर दे रही है क्योंकि Triton Model H , टेस्ला की Model 3 से ज्यादा बड़ी, ज्यादा सीट वाली और ज्यादा रेंज (1200Km) देने वाली एसयूवी है।

जो भी हो, इतना तो निश्चित है कि भारत वाहन निर्माण के क्षेत्र में दुनिया में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल करने वाला है।पहले भारत की कंपनिया विदेशों में अपना ब्रांच खोलती थी क्योंकि उन्होंने सरकार से सुविधा और सपोर्ट नहीं मिलता था किंतु आप के दौर में सरकार सुविधा भी दे रही है और समर्थन भी ऐसी स्तिथि में भारत एक नया सुंदर इतिहास लिखने के लिए बिल्कुल तैयार है।।

आपको हाइड्रोजन कार को सुनकर कैसा लगा ? क्या आप भी भारत में हाइड्रोजन वाहन का इंतजार कर रहे थे।यदि ऐसा है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। डी

धन्यवाद

Leave a Reply