You are currently viewing Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर: स्पेशल टाइप स्कूटर/जाने फीचर्स

Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर: स्पेशल टाइप स्कूटर/जाने फीचर्स

भारत के प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa द्वारा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है जिसका नाम है “Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस स्कूटर को खास प्रकार से डिजाइन किया गया है ताकि व्यक्ति अपने साथ अच्छी – खासी वजनदार सामान भी लेकर जा सके या इसे ऐसे कह सकते है कि छोटे – मोटे व्यवसाय के लिए वजन ढोने के हिसाब से ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन किया गया है। इसमें नए प्रकार के फीचर्स और अत्याधुकिन टेक्नोलॉजी आदि का भरपूर इस्तेमाल किया गया है।इसके आगे और पीछे दोनों साइड डबल लोडिंग करने की व्यवस्था दी गई है मतलब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से माल ढुलाई से संबंधित सभी सेक्टर को बहुत लाभ मिलने वाला है।आइए जानते है विस्तार से, आखिर क्या खास बात है इस ओकीनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर में।

Okinawa Dual फीचर्स

  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त आधुनिक फीचर दिए गए हैं जिससे सुविधाजनक पूर्वक माल ढोया जा सकेगा।जैसे: पेलियन ग्रेबलर और सीट, बोटल और बैग होल्डर, लो बैटरी इंडिकेटर, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एलईडी टेल लैंप, आसानी से निकलने वाली सीट और मोबाइल होल्डर आदि।
  • इसमें रिमोट कंट्रोल की भी दिया गया है जिसकी मदद से स्कूटर को लॉक, अनलॉक और ऑन(स्टार्ट) किया जा सकता है।
  • “फाइंड माय स्कूटर” बोलकर और की दिया गया है जिसकी मदद से स्टैंड आदि में स्कूटर ढूंढने में आसानी होगी।
  • कंपनी सेफ्टी के हिसाब से इस प्रकार से डिजाइन किया है कि साइड स्टैंड लगे रहने पर थ्रोटल देने पर भी स्कूटर Move नही करेगा।
  • कंपनी द्वारा सामानों को ले जाने के लिए स्कूटर के साथ एक्स्ट्रा एसेसरीज जैसे: डिलीवरी बॉक्स, स्टेकेबल क्रैट्स, दवाओं के लिए कोल्ड स्टोरेज बॉक्स, सिलेंडर करियर और लैब ऑन व्हील्स आदि की भी व्यवस्था दी गई है।इसे एक्स्ट्रा पे कर खरीदा जा सकता है।।
  • वस्तुओ के ढोने वाले इन सामानों की सहायता से सुविधा पूर्वक गैस सिलेंडर, दवाई, दैनिक जीवन प्रयोग होने वाला सभी घरेलू सामान और भारी हार्डवेयर उपकरण लेकर जाया जा सकता है।।
  • बैटरी स्टेटस, स्पीड, वजन आदि की जानकारी के लिए एक एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है।
  • इसके हेड लाइट में डीआरएल (Day Running Light) के रूप में LED का उपयोग किया गया है।
  • यूनिक लुक वाला हेड और टेल लाइट सिस्टम दिया गया है।
  • इंडिकेटर्स के रूप में भी एलईडी दिया गया है।
  • हाईबीम और लो बीम का बटन भी हैंडल में दिया गया है।

Okinawa Dual Specifications

स्कूटर नामओकीनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर
कंपनी नामओकीनाव ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड
कंपनी की स्थापना2015 (टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर)
बैटरी वेरिएंट48V/28Ah, 48V/35Ah, 48V/55Ah”
स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी
चार्जिंग समय 4 – 5 घंटे
इलेक्ट्रिक मोटर250W, BLDC मोटर
रेंज60-120 Km
स्पीडअधिकतम 25Kmph
लाइसेंसआवश्यकता नहीं।
व्हील्सरियर और फ्रंट 10इंच, एलॉय व्हील।
ब्रेकफ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक
कीमत 61,998/ – 82,995/
बुकिंग2000/
वेबसाइटconnectus@okinawascooters.com
कलरग्लॉसी ब्लू ब्लैक, ग्लोसी ऑरेंज, ग्लॉसी रेड, ग्लासी सिल्वर ब्लैक, होनीकॉम्ब थीम येलो, सनराइज येलो, सी ग्रीन, टेस्ट लाइट  पर्ल व्हाइट और ब्लू”
वारंटीमोटर और बैटरी पर 03 साल / 30,000 Km
व्हील बेस1290mm
कर्ब वेट96 Kg
लोडिंग क्षमता 200 Kg
सीट की ऊंचाई 730 mm
ग्राउंड क्लियरेंस150 mm

Okinawa Dual बैटरी और मोटर

  • सामान ढोने वाला इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी द्वारा बैटरी के तीन वेरिएंट “48V/28Ah, 48V/35Ah, 48V/55Ah” दिया जा रहा है।कस्टमर अपने सुविधा के अनुसार किसी को भी खरीद सकते है।
  • ये सभी स्वैपेबल लिथियम आयन बैटरी है जो 45 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
  • कंपनी द्वारा ऑटो कट माइक्रो चार्जर की भी व्यवस्था दी गई है।
  • स्कूटर में भी बैटरी चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए है जिसकी मदद से बैटरी को गाड़ी में रहने भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
  • कंपनी के अनुसार, 48V/55Ah की बैटरी एक घंटा में 80% तक चार्ज हो जाती है।
  • बैटरी वेरिएंट के साथ 250W का BLDC मोटर दिया गया है।

Okinawa Dual Range and Speed

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज इसके बैटरी वेरिएंट पर डिपेंड करता है।जो इसप्रकार है:

48V/28Ah बैटरी क्षमता पर रेंज :– 60 Km

48V/35Ah बैटरी क्षमता पर रेंज:– 60 – 70 Km

48V/55Ah बैटरी क्षमता पर रेंज:– 110 – 120 Km

जहां तक स्पीड का सवाल है तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप स्पीड 25Kmph है।

टायर और ब्रेक

Okinawa dual electric scooter में 10 इंच का रियर और फ्रंट एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है।इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक शॉकआब्जर्वर दिया गया है।इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है।

48/55 बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में रीजनेबल ब्रेकिंग सिस्टम के साथ E -ABS (इलेक्ट्रॉनिक – असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है।

Okinawa Dual Price

इसकी शुरुआती कीमत 61,998/ रुपया है बैटरी क्षमता के आधार पर अधिकतम 82,995/ तक जाती है।इसके सहायक उपकरण खरीदने के लिए और बीमा आदि कराने के लिए अलग से पैसा पे करना होगा।शहर और सब्सिडी के आधार पर हरेक राज्य में इसकी कीमत कुछ भिन्न हो सकती है।इसकी बुकिंग मात्र 2000/ में कराया जा सकता है।ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड बहुत कम (25Kmph) है इसलिए इसे राइड करने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Gallery (फोटो)

Okinawa Dual electric scooter
Dual Price
Dual Range
Dual features
Okinawa Dual कलर
Dual battery

ओकीनावा ड्यूल कलर

ओकीनावा ड्यूल मुख्य रूप से 10 कलर ऑप्शन ” ग्लॉसी ब्लू ब्लैक, ग्लोसी ऑरेंज, ग्लॉसी रेड, ग्लासी सिल्वर ब्लैक, होनीकॉम्ब थीम येलो, सनराइज येलो, सी ग्रीन, टेस्ट लाइट पर्ल व्हाइट और ब्लू” में उपलब्ध है।ग्राहक को कलर को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है वे मनचाहा कॉलर खरीद सकते है।

ओकीनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर की वारंटी

कंपनी द्वारा मोटर और बैटरी पर 03-03 साल और गाड़ी पर 30,000Km तक वारंटी दिया जाता है, दोनो में से जो पहले पूरा हो।

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply