
नया साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग झड़ी लग चुकी है।लगभग हर बड़ी कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण में जुड़ चुकी है।बहुत सारी मोबाइल और इंटरनेट प्रदाता कंपनिया इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन में भाग ले चुकी है भारत की स्वदेशी कंपनिया भी पीछे नहीं है।वो भी हर संभव प्रयास कर रही है आगे निकलने की।उसी दौड़ में शामिल हो चुकी है ओडिसा की “शेमा इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण कम्पनी” और “सोलर प्राइवेट लिमिटेड” जिसने संयुक्त रूप से नोएडा में ईवी इंडिया एक्सपो 2021 के दौरान दो नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को लॉन्च की है जिसमे एक है “SES HOBBY नाम लो स्पीड Electric Scooter और दूसरा है “SES TUFF नामक हाई स्पीड Electric Bike।दोनो ही बेहतरीन प्रोडक्ट है, देखना है लोगो को कितना पसंद आता है ये दो नए इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट।
मैं आपको दोनो की विशेषता एक एक करके बता देता हूं।आप Choose कीजिएगा। कौन आपके लिए अच्छा और किफायती साबित हो सकेगा तो आइए जानते है विस्तार से।।
SES HOBBY Electric Scooter (एसईएस हॉबी इलेक्ट्रिक स्कूटर)
- कंपनी अपने दो शानदार इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को लोगो के सामने जाहिर कर दिया है।
- जो 100% मेड इन इंडिया है। Bike में कुछ मिलावट हो पर स्कूटर 100% Made in India है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 25 Km/h है।
- जबकि रेंज है 100 किमी।
- इस SES HOBBY इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम की डिटेचेबल बैटरी(60V,30 Ah) का प्रयोग किया गया है।
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Battery (बैटरी) 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
SES TUFF High Speed Electric Bike (एसईएस टफ हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक)
- कंपनी इलेक्ट्रिक के हरेक सेगमेंट में अपना भाग्य आजमा रही है।
- इसलिए कंपनी electric Scooter के साथ साथ “SES TUFF” नामक एक electric bike भी लॉन्च की है।
- यह बाइक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है।
- कंपनी अपने SES TUFF इलेक्ट्रिक बाइक को B2B सेगमेंट के लिए पेश किया है।
- इसलिए SES TUFF इलेक्ट्रिक बाइक में, कंपनी ने 150 किलोग्राम लोडिंग क्षमता दी है।
- TUFF इलेक्ट्रिक बाइक एकबार फुल चार्ज होने पर 150 KM जा सकती है मतलब इसकी रेंज 150KM है।
- जबकि इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 60 Km/h है।
- SES TUFF हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक में भी लिथियम की डिटेचेबल बैटरी(60V, 30 Ah) का प्रयोग किया गया है।