Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया जाएगा।।

Citroen C3 को विदेशी ऑटोमेकर कंपनी Stellantis द्वारा लॉन्च किया जाएगा जिसका ग्लोबल CEO है"  Carlos Tavares"

सिट्रोएन सी3 की शुरुआती कीमत करीब 12 लाख होगी।इसे भारत के तमिलनाडु लॉन्च किया जायेगा।

इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2kWH की बैटरी और 3.3kW का फास्ट चार्जर दिया है।

इसके साथ 63KW(86HP) का सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर भी है जो 143Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय ऑटोमेकर कंपनी TATA की इलेक्ट्रिक कार "Tigor और Nexon" के समतुल्य है।

Tata Nexon MAX इलेक्ट्रिक कार में 40.5kWh क्षमता की बैटरी दी गई है जो 437Km की रेंज प्रदान करती है।