पॉपुलर Hero Brand की किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX
Hero Electric Optima CX को Hero के द्वारा दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
सिंगल बैटरी ऑप्टिमा और ड्यूल बैटरी ऑप्टिमा।
पहले ड्यूल बैटरी ऑप्टिमा के बारे में जानेंगे।
ड्यूल बैटरी ऑप्टिमा सीएक्स की प्राइस 77,490/ है
यह चार कलर "ग्रे, व्हाइट, रेड और लाइट ब्लू" में उपलब्ध है।
ड्यूल बैटरी ऑप्टिमा में 51.2V/30Ah की बैटरी, 550-1200 W का मोटर पावर दिया गया है।
बैटरी सामान्यत 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और अधिकतम 140Km दूर जा सकती है।
इसकी अधिकतम स्पीड 45Kmph है।इसमें आधुनिक फीचर्स क्रूज कंट्रोल का सिस्टम दिया गया है।
ड्यूल बैटरी ऑप्टिमा स्कूटर में भरपूर आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं
जैसे इसमें "रिमोट लॉक और एंटी थेफ्ट अलार्म दिया गया है जो आपकी गाड़ी को चोरी होने से बचाएगा।
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिसकी मदद से आपको स्पीड, रेंज, बैटरी आदि सभी जानकारियां मिलती रहेगी
इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है जो आपको रफ राइड में जर्किंग से बचाएगा।
इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है जो आपको रफ राइड में जर्किंग से बचाएगा।
इसमें LED हैडलैंप, एलॉय व्हील और Portable बैटरी का ऑप्शन दिया गया है जिसे आप सुविधा अनुसार चार्ज कर सकते है।
इसमें LED हैडलैंप, एलॉय व्हील और Portable बैटरी का ऑप्शन दिया गया है जिसे आप सुविधा अनुसार चार्ज कर सकते है।
इसमें रिवर्स मोड, वॉक एसिस्ट, रेगेन ब्रेकिंग आदि का भी फीचर्स दिए गए है।
इसमें रिवर्स मोड, वॉक एसिस्ट, रेगेन ब्रेकिंग आदि का भी फीचर्स दिए गए है।
अब जानेंगे सिंगल बैटरी Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।
इसकी ex - showroom कीमत 62,190/ रखी गई है।
Same चार्जिंग टाइम के साथ Same बैटरी का प्रयोग किया गया है।इसके फीचर्स भी ड्यूल बैटरी स्कूटर के समान है।।
लेकिन इसकी रेंज घटाकर 82Km कर दिया गया जबकि स्पीड Same 45Kmph ही है।
MORE STORIES
BMW i4 sedan, होगी भारत की सबसे ज्यादा रेंज की इलेक्ट्रिक कार
Hero Splendor का इलेक्ट्रिक कीट, 150Km दूरी सस्ते में तय करे
Humble One SUV, दुनिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई
Floral Separator