Lectric XP Lite ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे मोड कर कही भी लेकर  जाया जा सकता है।

ऐसी अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक अमेरिकी कंपनी Lectric ने बनाया है।इसका वजन मात्र 21 किलोग्राम है।

यह अपने वजन से 6 गुना ज्यादा मतलब 125Kg तक वजन उठा सकती है।

इसमें 48V, 7.8Ah की बैटरी लगाया गया है।जो 4 -5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

300W की मोटर दी गई है जो 720W का पीक पावर जेनरेट करता है।

बाइक की अधिकतम स्पीड 32km/h और रेंज 64 Km है।

इसमें पैडलिंग के लिए 5 लेवल मिलते हैं। इसके खास फीचर्स में इसकी IP65 रेटिंग है जो इसको पानी से बचाती है।

बाइक का बैटरी कम्पार्टमेंट बाहर से देखने पर नहीं दिखता है। यह स्वैपेबल बैटरी सिस्टम के साथ आती है।

राइडिंग करते समय राइडर इसमें लगे बैकलिट एलसीडी डिस्प्ले पर कई तरह के स्टेटिस्टिक्स देख सकता है।

Lectric XP Lite का रीटेल प्राइस $899 (लगभग 68 हजार रुपये) है।

इसे आर्कटिक व्हाइट, लेक्ट्रिक ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और सैंडस्टॉर्म कलर्स पर खरीदा जा सकता है।

यह इलेक्ट्रिक बाइक फिलहाल अमेरिका और कनाड़ा में खरीद के लिए उपलब्ध है।