जापानी वाहन कंपनी टोयोटा ने मिराई नामक एक हाइड्रोजन कार बनाई है।
यह हाइड्रोजन कार भविष्य के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकती है।
वायु प्रदूषण और महंगी पेट्रोल तेल से निजात दिलाने में सहायक साबित होगी मिराई हाइड्रोजन कार
मिराई के पहले संस्करण को मूल रूप से 2014 में लॉन्च किया गया था और यह नया संस्करण इसकी दूसरी पीढ़ी का मॉडल है
Title 1
हाइड्रोजन की केमिकल एनर्जी को आरईडीओएक्स यानी REDOX रिएक्शन के जरिये मेकेनिकल एनर्जी में बदला जाता है. ऐसा खास तौर पर विकसित किए गए फ्यूल सेल में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच रिएक्शन कराकर किया जाता है
श्री नितिन गडकरी जी, हाइड्रोजन कार मिराई ,को भारत में सबसे पहले खरीदने की इच्छा जताई है।
नई मिराई एक लग्जरी सेडान की तरह दिखती है और इसमें अधिक जगह के साथ लंबा व्हीलबेस है।